गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को संसद की एक समिति को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत हिरासत में लिए गए तमाम नेताओं को रिहा किया जाएगा. हालांकि इसके लिए उन्होंने कोई समय सीमा नहीं बताई. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मामलों की संसद की स्थाई समिति को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हालात से अवगत कराया.

सूत्रों के मानें तो समिति के कुछ सदस्यों ने सरकारी अधिकारियों से कश्मीर जाने की मांग की थी लेकिन इस मांग को खारिज कर दिया गया. लोकसभा और राज्य सभा के सदस्यों ने सरकार के शीर्ष अधिकारियों से हिरासत में लिए गए नेताओं खासतौर पर तीन बार मुख्यमंत्री रहे और श्रीनगर से सांसद फारूख अब्दुल्ला के बारे में सवाल किए. जिन्हें 17 सितंबर को जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal