पुलवामा: पुलवामा के पंजगाम में हुए आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से तीन हथियार बरामद हुए है। आतंकियों के साथ सेना की ये मुठभेड़ कल शाम से चल रही थी।
सेना फिलहाल इलाके में सर्च अभियान चला रही है ताकि इन आतंकियों के अगर कोई साथी छुपा है उसे भी भागने का मौका ना मिले। मारे गए आतंकी स्थानीय आतंकी संग्ठन हिजबुल मुजाहद्दीन से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान डोगरीपुरा के अशफाक अहमद डार, ताहब का इशफाक अहमद बाबा और बराव बंडियान के हसीब अहमद पहला उर्फ पल्ला के तौर पर हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal