जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार यहां के हालात जानने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि कश्मीर के हालात में सुधार बातचीत के जरिये ही हो सकता है। वह यहां के लोगों से बातचीत कर स्थिति जानेंगे। इसके बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की अध्यक्षता में सिटिजन ग्रुप का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कश्मीर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में वजाहत हबीबुल्ला, रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल कपिल काक, पत्रकार भारत भूषण और सामाजिक कार्यकर्ता सुशोभा बारबे शामिल हैं।
यह दल कश्मीर के हालात जानने के बाद सोमवार को लौटेगा। पत्रकारों से सिन्हा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल यहां के हालात से वाकिफ होगा। यहां देखा जाएगा कि क्या वाकई में सब सामान्य है कि नहीं। क्योंकि केंद्र सरकार कश्मीर में हालात ठीक होने का दावा करती है।
यहां हालात देखकर और रिपोर्ट बनाकर उसे दुनिया के सामने रखेंगे। वह जब एयरपोर्ट से होटल तक आ रहे थे तो रास्ते में कई दुकानें बंद मिली। ट्रांसपोर्ट कम चल रहा था, जोकि स्थिति के सामान्य होने के संकेत नहीं हैं। वह पांच अगस्त के बाद से अब तक हुए आर्थिक नुकसान का भी आकलन करेंगे। यह भी देखेंगे कि आखिर इस सबकी भरपाई किस तरह से हो पाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal