कर्नाटक के तीन सहकारी बैंकों में हुई करोड़ो रुपये के घोटाले की जांच अब सीबीआइ करेगी। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने शनिवार को कहा कि सरकार ने श्री गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक लिमिटेड, वशिष्ठ क्रेडिट सौहार्द सहकारी लिमिटेड और गुरु सार्वभौम सौहार्द क्रेडिट सहकारी लिमिटेड के घोटाले की जांच को सीबीआइ को सौंपने की मंजूरी दे दी है।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि सीबीआइ के अधिकारी सहकारी बैंकों के प्रबंधन बोर्ड के निदेशकों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की गई करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की जांच करेगी। आदेश में बैंक के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से कागजात और रिकार्ड सीबीआइ को सौंपेने को कहा गया है।
सीएम सिद्दरमैया ने कहा कि हजारों जमाकर्ताओं ने बच्चों की शादी, घर खरीदने और भविष्य के लिए जीवन भर की बचत बैंक में निवेश की थी। बैंकरों की धोखाधड़ी के कारण सभी अपने भविष्य के प्रति चिंतित हो गए हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
