कर्नाटक के मंगलुरु में ऑटो रिक्शा में हुआ ब्लास्ट की घटना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। यह पता लगा है कि यह घटना आकस्मिक नहीं थी। बल्कि एक आतंकवादी साजिश थी। एक ट्वीट में, कर्नाटक डीजीपी ने कहा कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह घटना यूं नहीं घटी बल्कि गंभीर नुकसान पहुंचाने के इरादे से की गई आतंकी वारदात थी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इसकी गहन जांच कर रही है।

घटना शनिवार शाम सवा पांच बजे की है जब कर्नाटक के प्रमुख शहरों में एक मंगलुरु में एक ऑटो रिक्शा में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। इस घटना में चालक और एक यात्रा झुलस गए थे। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें विस्फोट कैद हुआ। विस्फोट के बाद ऑटोरिक्शा से धुएं का गुबार निकलता हुआ देखा जा सकता है। मामले में पहले चालक ने पुलिस को बताया कि अचानक आग लग गई थी।
घटना के बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर सैंपल लेने पहुंची थी। जिसके बाद कर्नाटक डीजीपी एन शशि कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि घटना आकस्मिक नहीं थी बल्कि आतंकी साजिश थी, जो इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए की गई थी। इस घटना की जांच गहन तरीके से की जा रही है। मामले में केंद्रीय एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले 2020 में, मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त कौतूहल मच गया जब एक बम निरोधक दस्ते ने यहां से विस्फोटक उपकरण बरामद किया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को एक लावारिस बैग ममिला था। बाद में इस घटना पर एक शख्स ने सरेंडर किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal