करंट लगने से किसान की हुई दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। बिजली का तार जोड़ रहे एक किसान को करंट लग गया। परिजनों ने मौत के लिए बिजली कंपनी और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। किसान फसलों में पानी देने के लिए मोटर पंप का तार खंभे से जोड़ रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना जोबट क्षेत्र में आने वाले ग्राम कंदा की है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो साल से उनके गांव कंदा में करीब 30 घरों में बिजली की समस्या है। पहले भी उन्होंने प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से लिखित में शिकायत की थी।

कई बार बिजली कंपनी के चक्कर लगाने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। 2 साल से यही समस्या बनी हुई है। बिजली की समस्या के चलते ही एक किसान की जान चली गई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिजली कंपनी के अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com