पिछले दिनों ख़बर थी कि कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच दरार आ गई है। सिद्धू, कपिल से नाराज़ हैं और उनकी कुर्सी अर्चना पूरन सिंह को दे दी गई है। अब कपिल ने सफाई दे कर ऐसी ख़बरों का खंडन किया है।
ट्रंप बोले, आतंकी समूहों को PAK की मदद पर खामोश नहीं रह सकते, अफगानिस्तान में भारत निभाए बड़ी भूमिका
पिछले दिनों अर्चना ने यह कहा था कि वह सिद्धू जी को रिप्लेस करने नहीं आई हैं। अब कपिल ने खुद एक बातचीत में स्पष्ट कह दिया है कि सिद्धू जी से नाराज़ होने की ख़बर में कोई भी सच्चाई नहीं है। यह पहले भी हुआ है, जब सैराट के एपिसोड में सिद्धू सर नहीं थे, जैकी चैन भी जब आए थे, तो हमने उस वक्त रवीना को बुलाया था। उन्होंने तो सिद्धू जी से इस बारे में कोई भी बात नहीं की है। यह ख़बर बिल्कुल निराधार है।
कपिल ने कहा है कि हम दोनों का रिश्ता काफी स्पेशल है। वह मेरे काफी आदरणीय हैं और हम दोनों का रिश्ता यूं ही बरकरार रहेगा। हालांकि अब तक इस बारे में नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ़ से कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है।
दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। ऐसे में कपिल ने उनकी जगह कुछ एपिसोड के लिए अर्चना पूरण सिंह को बैठा दिया था। खुद अर्चना ने भी स्वीकारा है कि सिद्धू जी की कुर्सी पर बैठने पर वह नर्वस थीं लेकिन कपिल की बात को ठुकरा नहीं सकती थीं क्योंकि वह उनके पुराने दोस्त हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal