मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की है और इस बात की जानकारी खुद कपिल ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट के जरिए दी है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि उनसे मिलकर कपिल कितने खुश हुए. जी हाँ, आप देख सकते हैं कपिल ने ट्वीट में लिखा,’ मनमोहन सिंह जी आपका गर्मजोशी से स्वागत करने, सत्कार और अमृतसर की जड़ों के साथ-साथ खासतौर पर हमारे कॉलेज और खाने के बारे में बातचीत करने के लिए धन्यवाद. आप जैसे विनम्र और सरल राजनेता से मिलना और मैम से आशीर्वाद प्राप्त करना एक सम्मानजनक था. उसके लिए सादर प्रणाम.’

हाल ही में टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा लगातार सुर्ख़ियों में चल रहे हैं. ऐसे में वह अपने शो द कपिल शर्मा शो के चलते भी इन दिनों काफी चर्चा में छाये हुए हैं. आपको बता दें कि उनका शो काफी हिट जा रहा है और कपिल हाल ही में पीएम मोदी के साथ नज़र आए थे जो आप सभी ने देखा ही होगा. वहीं पीएम मोदी के बाद कपिल की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरन कौर के साथ नज़र आ रहें हैं. आप सभी को बता दें कि बीते दिनों ही कपिल ने अपनी शादी का तीसरा रिसेप्शन दिया था जो बहुत शानदार रहा था.
आप सभी कपिल के शो को इन दिनों टीआरपी लिस्ट में काफी आगे देख रहे होंगे यह शो लगातार चर्चाओं में छाया हुआ है और इस शो को लगातार पसंद किया जा रहा है. ऐसे में इस शो में एक के बाद एक सेलेब्स आकर अपनी फिल्मों के प्रमोशन में लगे हुए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal