कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी बनी कोरोना वायरस की शिकार…

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, उनकी पत्नी, सोफी ग्रेजायर ट्रूडो (Sophie Grégoire Trudeau) का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. बयान में कहा गया है कि ‘वह फिलहाल ठीक महसूस कर रही हैं. हल्के लक्षण हैं और वह आइसोलेशन में रहेंगी.’ बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ट्रूडो को किसी भी तरह के लक्षण नहीं हैं, लेकिन 14 दिनों तक वह भी आइसोलेट रहेंगे. किसी तरह भी तरह का लक्षण नहीं पाये जाने की वजह से अभी तक ट्रूडो का कोरोना वायरस का टेस्ट नहीं किया है और वह अपना काम जारी रखेंगे.

कनाडा में विपक्ष के एनडीपी नेता जगमीत सिंह भी अस्वस्थ महसूस करने के बाद घर से काम कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि वह एक डॉक्टर के संपर्क में हैं और उन्हें विश्वास है कि उन्हें कोरोना वायरस नहीं हुआ है, लेकिन उन्हें जनता के साथ संपर्क को सीमित करने की सलाह दी गई है, जब तक कि वह बेहतर महसूस न करने लगें.

दुनिया के 115 देशों में फैला कोरोना
बता दें इस वायरस के कारण विश्वभर के करीब 115 देशों और क्षेत्रों में 4,600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 1,25,293 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. चीन में बुधवार को संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत के साथ ही यह आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया. कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा आठ नए मामलों के साथ गिरकर एकल संख्या में पहुंचा.

दुनियाभर में 4,600 से अधिक लोगों की मौतचीन के बाद, कोरोना वायरस का सबसे बुरा असर इटली (12,462 मामले, 827 मौत), ईरान (10,000 मामले, 429 मौत), दक्षिण कोरिया (7,869 मामले, 66 मौत) और फ्रांस (2,281 मामले, 48 मौत) पर पड़ा है. क्यूबा और जमैका में भी कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामले सामने आए है. अल्जीरिया में इस वायरस के कारण मौत का पहला मामला सामने आया है और देश में इस संक्रमण के 24 मामले दर्ज किए गए हैं. पोलैंड में भी कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हुई. देश में अब तक संक्रमण के 46 अन्य मामले सामने आए हैं.

एशिया में इस वायरस के 90,765 मामले (3,253 मौत), यूरोप में 22,969 मामले (947 मौत), पश्चिम एशिया में 9,880 मामले (364 मौत), अमेरिका और कनाडा में 1300 से अधिक मामले (38 मौत), लातिन अमेरिका और कैरेबिया में 197 मामले (दो मौत), ओशिनिया में 155 मामले (तीन मौत) और अफ्रीका में 130 मामले (दो मौत) दर्ज किए गए है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com