लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खां ने सोमवार को कहा कि उनकी सुरक्षा कम करने का मतलब यही है कि उनकी हत्या की साजिश की जा रही है। 
कद्दावर नेता आजम खां ने योगी सरकार पर लगाया आरोप
रामपुर में अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए आजम ने कहा कि इतिहास गवाह है, जिसकी सुरक्षा कम की गई है, उसकी हत्या हो गई है। उनके साथ भी ऐसी ही साजिश की जा रही है।
आजम ने कहा, “दो-तीन दिन पहले ही दूसरे प्रदेशों से धमकी भरे पत्र मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। अब सुरक्षा भी कम कर दी गई।”
गौरतलब है कि सपा सरकार में आजम खां को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। सरकार के इस कदम के बाद ही आजम ने यह सवाल उठाए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal