अनन्या पांडे अपनी आगामी फिल्म ‘कंट्रोल’ को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल में ही उन्होंने इस फिल्म को देखने के बाद अपने घरवालों की प्रतिक्रिया को लेकर बात की है।
अनन्या पांडे हिंदी फिल्मों की जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं। इसके साथ ही वह इंडस्ट्री के उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्हें काफी चर्चा मिलती हैं। अनन्या बीते कुछ समय से लगातार अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। महीने की शुरुआत में रिलीज हुई उनकी डेब्यू ओटीटी सीरीज कॉल मी बे को लेकर वह काफी चर्चा में थीं। अब वह अपनी आगामी फिल्म को लेकर ‘कंट्रोल’ को सुर्खियों में हैं। हाल में ही उन्होंने अपनी इस फिल्म को लेकर घर वालों की प्रतिक्रिया को साझा किया है।
फिल्म देख अनन्या के घर में दस मिनट तक पसरा था सन्नाटा
अनन्या पांडे की ये आगामी फिल्म ‘कंट्रोल’ एक साइबर थ्रिलर होने वाली है। अभिनेत्री ने फिल्म में काम करने को लेकर कहा, “यह बहुत ही डरावनी है। मैं तकनीक के बारे में बहुत कम जानती हू, जब बात कृत्रिम बुद्धिमता की आती है, तो मैं बिल्कुल भी नहीं जानती कुछ नहीं पता।” अभिनेत्री ने फिल्म को देखने के बाद घरवालों की प्रतिक्रिया को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा,” इस फिल्म को देखने के बाद मेरे घर में वास्तव में दस मिनट का सन्नाटा छा गया, क्योंकि यह बहुत प्रभावशाली और डरावनी है।”
मुझे लगता था कि ये दूर की वास्तविकता है- अनन्या
अनन्या पांडे ने इस दौरान कहा कि उन्हें लगता था कि तकनीक को लेकर होने वाली ये सारी डरावनी चीजें भविष्य की बात हैं। हालांकि, अब उन्हें लगता है कि ये सारी चीजें होने लगी हैं। अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि जब हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की, तो ऐसा लगा कि यह एक दूर की वास्तविकता है, शायद भविष्य में ऐसा होने वाला है। अब जब फिल्म रिलीज हो रही है, तो हम आपस में मजाक करते हुए कहते हैं कि यह तो ऐसा लगता है, जैसे ये लगभग एक डॉक्यूमेंट्री है।”
4 अक्तूबर को रिलीज होगी फिल्म
बताते चलें कि ‘कंट्रोल’ का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अनन्या पांडे इसमें नेला का किरदार निभा रही हैं, जो कृत्रिम बुद्धिमता पर बहुत ज्यादा निर्भर हो जाती है, जिसके बाद उसके जीवन में कई तरह के भयावह बदलाव आ जाते हैं। इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण सैफरन मैजिकवर्क्स और आंदोलन फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में अनन्या पांडे के अलावा विहान सामत भी नजर आने वाले हैं, जो उनकी पिछली सीरीज कॉल मी बे में भी नजर आए थे। ये सीरीज 4 अक्तूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal