कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix 65 रुपये प्रति सप्ताह के मोबाइल-ऑनली प्लान का परीक्षण कर रहा

कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) 65 रुपये प्रति सप्ताह के मोबाइल-ऑनली प्लान का परीक्षण कर रहा है. नेटफ्लिक्स ने विशेष रूप से भारत में अब तक का सबसे सस्ता प्लान पेश किया है. पिछले सप्ताह आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोबाइल-ऑनली प्लान के तहत यूजर्स को उनके स्मार्टफोन या टेबलेट पर कंटेंट देखने की सुविधा देता है. नेटफ्लिक्स इंडिया की वेबसाइट की सूचीबद्ध नए प्लानों में साप्ताहिक मोबाइल-ऑनली प्लान 65 रुपये में, मूल प्लान 125 रुपये में, स्टेंडर्ड प्लान (दो स्क्रीन की अनुमति) 165 रुपये और अल्ट्रा प्लान (4के में चार स्क्रीन) 200 रुपये में है.

हालांकि मोबाइल-ऑनली प्लान शोज को एचडी या 4के गुणवत्ता में सपोर्ट नहीं करता है. सबसे किफायती प्लान लाने के बावजूद नेटफ्लिक्स अभी भी भारत में ओवर द टॉप (ओटीटी) कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. दुनिया में सबसे सस्ते डाटा चार्ज के साथ दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट भारत अंतर्राष्ट्रीय कंटेंट और म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की योजनाओं का मुख्य केंद्र है. हाल ही में, एप्पल म्यूजिक ने अपने पूर्ववर्ती 120 रुपये प्रति महीने के प्लान को घटाकर 99 रुपये का कर दिया था.

बता दें, नेटफ्लिक्स के सभी प्लान एक महीने के लिए फ्री है. उसके बाद यह चार्जेबल होता है. हालांकि, फ्री सर्विस खत्म होने से पहले आपको इसे कैंसिल कराना होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com