ओबामा को आखिरी बार एयरफोर्स वन में बैठाने की रस्म निभाई

Obama_58831aed2b21dवाशिंगटन : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से विदा होने के बाद रस्मीअदायगी के तौर पर उनको एयरफोर्स में बैठाया गया. एंड्रयू एयर फोर्स बेस पर करीब 1,8000 लोग ओबामा का इंतजार कर रहे थे.इनमें कई उनके मातहत भी थे. ओबामा यूएस कैपिटल से सैन्य हेलीकॉप्टर के जरिए वहां पहुंचे.

ओबामा ने एयरफोर्स वन में आखिरी बार सवार होने से पहले कहा कि जैसा कि मैंने 2004 में कहा था, यह कोई हवा में आशावाद नहीं था जो आप को इस कार्य को पूरा करने के लिए यहां तक लाया, यह आसान नहीं था, उन समस्याओं को जानबूझकर नजरअंदाज नहीं किया गया जो अमेरिका के सामने खड़ी हैं. मुश्किल समय में यह उम्मीद थी, अनिश्चितता के समय की उम्मीद थी.

राष्ट्रपति के तौर पर अपने सफर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए ओबामा ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी जनता और उनकी योग्यता में विश्वास प्रकट करते हुए यह सब किया, हमने साथ मिलकर काम करने की अपनी योग्यता का इस्तेमाल किया और देश को बदला.ओबामा ने कहा कि बदलाव ऊपर से नीचें नहीं, बल्कि नीचे से ऊपर होता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com