ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. वहीं,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे. पटना के IGIMS अस्पताल में आज दोपहर करीब एक बजे नीतीश कुमार वैक्सीन लगवाएंगे.
दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई, भोपाल समेत देश कई शहरों में वैक्सीनेशन 2.0 का आगाज हो गया है. सुबह से ही अस्पतालों में सीनियर सीटिजन पहुंच रहे हैं और वैक्सीन लेने के लिए तैयार हैं.
हालांकि, अभी भी कुछ लोगों को रजिस्ट्रेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में एक महिला का कहना है कि वो को-विन से रजिस्ट्रेशन करना चाह रही थीं, लेकिन नहीं हो पाया ऐसे में अब वो सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन करवाएंगी.