टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वन-डे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। बुमराह ने टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया जमीन पर ऐतिहासिक 2-1 टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह फैसला खिलाड़ियों के कार्यभार का प्रबंध पर्याप्त तरह से करने को ध्यान में रखते हुए लिया है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में फिट रहने के लिए आराम दिया गया है।
25 वर्षीय बुमराह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में 9 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे। उन्होंने यह कमाल बॉक्सिंग-डे टेस्ट में लिया था।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 157.1 ओवर गेंदबाजी की और 17 की औसत से 21 विकेट चटकाए।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का आगाज 12 जनवरी से होगा जो 18 जनवरी को खत्म होगा। इसके बाद 23 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज खेली जाएगी। 10 फरवरी से तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर फरवरी और मार्च में भारत का दौरा करेगी। इस दौरान पांच वन-डे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।