ऑस्ट्रेलिया को लगा दोहरा झटका : मार्कस स्टोइनिस के बाद बल्लेबाज डेविड वार्नर भी हुए चोटिल

ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी मार्कस स्टोइनिस की चोट से उबर भी नहीं पाई थी कि अब उसके स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर भी चोटिल हो गए हैं। भारत के खिलाफ लगातार दो मैचों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज वार्नर फील्डिंग के दौरान घायल हो गए हैं। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। 

दरअसल भारतीय पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर शिखर धवन ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए वहां मौजूद वार्नर ने अपनी बाईं तरफ डाइव लगा दी, इसी दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। वार्नर इसके बाद लड़खड़ाते हुए मैक्सवेल और टीम के स्टाफ की मदद से पवेलियन लौट गए। 

फिलहाल अपडेट के मुताबिक वॉर्नर को स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी जांच होगी और उसके बाद ही कोई फैसला होगा। गौरतलब है कि वार्नर का फिट रहना ऑस्ट्रेलिया के बेहद जरूरी है, क्योंकि मेजबान टीम को आगे तीन टी-20 मुकाबले और चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलनी है।

बता दें कि वार्नर इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं और भारत के खिलाफ पहले वनडे में 69 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में 83 रनों की तूफानी पारी खेली। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com