भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में चार गेंद शेष रहते छह विकेट से मात दी। जीत से साथ ही तीन मैच की टी-20 सीरीज में अब टीम इंडिया के पास 2-0 की अजेय बढ़त हो गई। भारत ने न सिर्फ वन-डे में मिली 1-2 की हार का बदला लिया बल्कि कई रिकॉर्ड भी बनाए।

मसलन भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले आठ साल से टी-20 सीरीज न हारने का रिकॉर्ड कायम रखा। लगातार नौ टी-20 जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया तीसरी टीम बनी। यह विदेशी जमीन पर उसकी लगातार 10वीं जीत थी।
195 रन के लक्ष्य को शिखर धवन (52) हार्दिक पांड्या (42*) और विराट कोहली (40) के दम पर अंतिम ओवर में पाया गया। अपना 11वां अर्धशतक ठोकते हुए शिखर धवन टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए।
गब्बर के नाम से विख्यात इस खब्बू बल्लेबाज ने 63 मैच में 28.29 की औसत से 1641 रन बनाए हैं। इसके पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना (1605 रन, 78 मैच) के नाम था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal