ऑस्ट्रेलियाई ओपन के खिलाड़ियों और स्टाफ को लाने वाले चार्टर्ड विमानों में कोरोना संक्रमण, 72 खिलाड़ी क्वारनटीन

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए खिलाड़ियों और स्टाफ को लाने वाले चार्टर्ड विमानों में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आने के बाद कुल 72 खिलाड़ियों को कड़े पृथकवास में रहना होगा.

इसके मायने हैं कि 14 दिन तक वे होटल के अपने कमरों से नहीं निकल सकेंगे और अभ्यास भी नहीं कर पाएंगे. क्वारनटीन में रहने वाले खिलाड़ी रोज 5 घंटे अभ्यास कर सकेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने रविवार की रात पुष्टि की कि दोहा से आने वाली उड़ान में भी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है हालांकि वह खिलाड़ियों के दल का हिस्सा नहीं था. अब बाकी सभी 58 यात्री होटल के अपने कमरों से 14 दिनों तक बाहर नहीं आ पाएंगे, जिनमें 25 खिलाड़ी भी शामिल हैं.

इससे पहले 47 खिलाड़ी पहले ही कड़े पृथकवास में हैं, जिनमें ग्रैंड स्लैम विजेता शामिल हैं. ये लॉस एंजेलिस और अबुधाबी से आने वाली उड़ानों में थे जिनमें पॉजिटिव मामले पाए गए.

खिलाड़ियों ने कड़े प्रोटोकॉल पर आपत्ति भी जताई, लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सभी को पहले ही जोखिम की चेतावनी दे दी गई थी. प्रोटोकॉल तोड़ने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com