ऑस्कर के लिए तैयार किरण राव की लापता लेडीज

किरण राव (Kiran Rao) अपनी फिल्मों के जरिए सामाजिक संदेश देने की कोशिश करती हैं। इन दिनों उनकी फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) की चर्चा देश ही नहीं, विदेश में भी हो रही है। फिल्म को सितंबर महीने में 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए भेजा गया है। अब बीते दिन मंगलवार से किरण राव और उनकी पूरी टीम ने ऑस्कर के लिए फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इस बीच, पॉपुलर शेफ विकास खन्ना ने फिल्म की टीम के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया।

लापता लेडीज की फिल्म की कास्ट के लिए विकास खन्ना ने न्यूयॉर्क में एक स्पेशल अभिवादन समारोह आयोजित किया। आयोजन से पहले बता दें कि ऑस्कर के प्रमोशन के लिए किरण राव ने फिल्म के नाम में थोड़ा बदलाव किया है। बीते दिन इसका एक पोस्टर जारी किया गया, जिसमें फिल्म का अंग्रेजी नाम बदलकर लॉस्ट लेडीज कर दिया गया है।

विकास खन्ना ने किया ऑस्कर कैंपेनिंग इवेंट का आयोजन

पॉपुलर शेफ विकास खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि उन्होंने लापता लेडीज के ऑस्कर कैंपेनिंग इवेंट का आयोजन अपने बंगलो में किया। पोस्ट के कमेंट में उन्होंने लिखा कि “जब दिल से दुआ आती है, जीत लो दुनिया। यही एहसास कल हुआ जब हम लॉस्ट लेडीज (लापता लेडीज) के ऑस्कर कैंपेनिंग इवेंट का आयोजन बंगलो में कर रहे थे।”

किरण राव के बारे में विकास खन्ना का कहना है कि “किरण, आप एक सच्ची कलाकार हैं, जो ऐसी यादगार फिल्म बना पाईं।” बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बारे में शेफ ने कहा, “आमिर सर, आप सबसे दयालु हैं।

लापता लेडीज फिल्म की डिटेल्स

फिल्म लापता लेडीज का निर्देशन किरण राव ने किया है। वहीं, आमिर खान ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल ने लीड रोल की भूमिकाएं निभाई हैं। ऑस्कर के बारे में बात करें तो फिल्म को 29 अन्य फिल्मों के मुकाबले में चुना गया है।

बचपन से खाना बनाने के शौकीन रहे हैं शेफ विकास खन्ना

अमृतसर में जन्मे विकास खन्ना आज के समय में दुनिया का जाना माना चेहरा बन चुके हैं। वह मास्टर शेफ इंडिया शो में जज भी रहें। खास बात है कि उन्हें बचपन से ही खान बनाना अच्छा लगता था। अपने जीवन में आगे चलकर उन्होंने इसी में अपना करियर बना लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com