डिजिटलाइजेशन के इस दौर में कई लोगों का पूरा लेनदेन अब एक ‘पासवर्ड’ के दम पर ऑनलाइन होता है। सब्जी से लेकर हवाई जहाज की टिकट तक ऑनलाइन खरीदी जाती है। एक क्लिक से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन मिनटों में हो जाता है। इस पूरा लेनदेन सबसे महत्वपूर्ण अगर कुछ होता है, तो वो है पासवर्ड। सोचिए, अगर ये पासवर्ड किसी के हाथ लग जाए, तो क्या होगा?
आज जितनी तेजी से डिजिटलाइजेशन हो रहा है, उतनी ही तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। हैकर्स हर पल लोगों के पासवर्ड हैक करने की फिराक में रहते हैं। पासवर्ड हाथ लगते ही हैकर्स लाखों रुपये चुटकियों में आपके अकाउंट से साफ कर सकते हैं। आपको पता भी नहीं चलेगा और आपकी मेहनत की कमाई आपके बैंक अकाउंट से चली जाएगी। क्या आपने पासवर्ड बनाते समय कभी इस बारे में विचार किया है? अगर नहीं किया, तो जान लीजिए बैंक में रखा आपका पैसा सुरक्षित नहीं है। हैकर्स कभी भी उस तक पहुंच सकते हैं।