नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर JEE Main 2019 के लिए आंसर-की और क्वेश्चन पेपर जारी किए हैं। आंसर-की को चैलेंज करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी, 2019 है। जो कैंडिडेट्स JEE Main 2019 की परीक्षा में शामिल हुए हैं., वे jeemain.nic.in पर जाकर क्वेश्चन पेपर और आंसर की चेक कर सकते हैं। जितनी जल्दी हो सके कैंडिडेट्स को आपत्ती दर्ज करा देनी चाहिए, वेबसाइट पर मौजूद लिंक के जरिए यह किया जा सकता है। बता दें कि जेईई मेन एग्जाम 8-12 जनवरी, 2019 को हुआ था।
एनटीए के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा था, ‘हर प्रश्न के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में कैंडिडेट्स को 1000 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। प्रोसेसिंग फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।’
पेपर 1 के लिए JEE Main January 2019 Result 31 जनवरी, 2019 को जारी होने की उम्मीद है। एनटीए एक बार फिर JEE Main 2019 इस साल अप्रैल में आयोजित करेगा। जो कैंडिडेट्स जनवरी एग्जाम में नहीं बैठ पाएं हैं वे NEET April 2019 Exam के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
– नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन की वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर या फिर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।