दुनिया में पैसा हर इंसान की जरूरत है हर कोई पैसे का मोहताज होता है। जिनके पास पैसा नहीं है वह इतना पैसा कमाने चाहते है कि उनका गुजारा चल सके। और जिनके पास पैसा है वह और ज्यादा पैसा कमाना चाहते है। पैसा एक ऐसी भूख है जो हर इंसान को लगती है। लेकिन यहां पर हम आपसे एक ऐसी जानकारी के बारे में चर्चा करने वाले है। जहां पर हम जानेगें कि कुछ लोग होते ही ऐसे है। जिनके पास जन्म से पैसा आता है तरक्की हमेशा उनके साथ ही होती है। दरअसल शास्त्र के माध्यम से ऐसे लोगों को भी पहचाना जा सकता है तो चालिए जानते हैं कि वह किस प्रकार के लोग होते है, जो पैदा होते ही धनवान होते हैं। 
जिन लोगों के पैरों के तलवे पर तिल होता है वो लोग बेहतरीन शासक बनते हैं जिन लोगों की मध्यम अंगुली के ठीक नीचे मणिबंध तक फैली रेखा स्पष्ट हो तो उस व्यक्ति को हर तरह के सुख और यश की प्राप्ति होती है।
जिस भी व्यक्ति के पैर में चक्र या कमल का निशान होता है उनके पास बहुत धन होता है और ये लोग जमीन-जायदाद जैसी सुख-सुविधाओं का आनंद उठाते हैं।
जिस भी इंसान की हथेली के बीच में तोमर, रथ, चक्र, बाण या ध्वज का निशान होता है उस इन्सान को शासन करने के कई अवसर मिलते हैं।
जिस भी किसी इंसान की हथेली की बीच में तिल होता है वो व्यक्ति धनवान और सामाजिक रूप से मान-सम्मान प्राप्त करता है।
जिन लोगों की छाती चौड़ी होती है और लम्बी नाक और गहरी नाभि होती है वो लोग किस्मत के धनी होते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal