ये तो आप जानते ही है कि समुद्रशास्त्र में लोगों के कान, नाक आदि देखकर उनके व्यक्तित्व के बारे में कई बातें बताई जाती है। ठीक वैसे ही कान देखकर भी कई बातें बताई जाती है। हम आपको बता दे कि कान भी चार तरह के होते हैं। पहले लंबे, दूसरे तिकोने, तीसरे चोकोर और चौथे भीतर से चिपके हुए।
+ अगर किसी का कान ऊपर की ओर बड़ा, चौड़ा, फूला हुआ हो एवं नीचे की ओर नुकीला हो तो ऐसा व्यक्ति लखपति होता है। लोलक के आकार से धन प्राप्ति योग का भी निर्धारण किया जा सकता है। लोलक जितने बड़े, मोटे और वजनी होंगे उतनी ही अधिक संपत्ति प्राप्त होगी।
+ यदि लोलक इतने बड़े हों कि गाल को स्पर्श करे तो व्यक्ति करोड़पति होता है।बस ऐसे लोगों को लग्न से काम करने के जरुरत होती है और फिर इन्हे अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।
– कानों का फैलावदार तथा नीचे नुकीला होना धन और संपत्ति के आगमन का सूचक होता है। लंबोतर कान धनहीनता के सूचक होते हैं।
+ कानों का अधिक मोटा या अधिक पतला होना भाग्यहीनता का सूचक है। जिनके कान में लोलक नहीं होते प्रायः वह धनहीन होता है। ऐसे कान वाले लोगों को कभी किसी को धोखा नहीं देना चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal