टिकटॉक पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे काफी शेयर किया जा रहा है। उनमें से एक वीडियो में एक शख्स कीचड़ में नागिन डांस कर रहा है।

नागिन डांस के कई फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए लेकिन बारिश में कीचड़ पर नागिन डांस करते हुए शख्स का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल, इस विडियो में पीछे नागिन धुन बज रही है, जिस पर दो लड़के कीचड़ में लोट-लोटकर नाच रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस विडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है।
इस जबर विडियो को उपेंद्र कुमार नाम के टिकटॉक यूजर ने शेयर किया है, जिसे 15 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। विडियो कब और कहां शूट किया गया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।
लेकिन विडियो लोगों का दिल जरूर जीत रहा है। इसमें लड़कों का एक समूह नागिन धुन पर नाच रहा है। कोई बीन बजा रहा है, तो कुछ नागिन बनकर नाच रहे हैं। लेकिन इसमें दो लड़के ऐसे हैं, जो नागिन डांस करते-करते कीचड़ में लोट-लोटकर नाच रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal