देश आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. बिहार में भी गणतंत्र दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया. यहां राज्य के राज्यपाल लालजी टंडन ने झंडा फहराया. 
झंडोतोलन के बाद राज्यपाल लोगों को संबोधित किया. साथ ही परेड की सलामी ली. राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य और देश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मेादी समेत राज्य मंत्रिपरिषद के कई सदस्य एवं राज्य के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.
गांधी मैदान पहुंचने के पहले राज्यपाल ने कारगिल चौक पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्घांजलि अर्पित की.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तथा संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal