दुनिया में जो सबसे लोकप्रिय खेल है वो है क्रिकेट ये कितना फेमस और कितने इसके दीवाने है इसको बताने की जरूरत नहीं है , आज हम इसी क्रिकेट से जुडी एक खबर लेके आये है ,जो कि एक क्रिकेटर्स के बारे में है ,दोस्तों कुछ महीने पहले क्रिकेटर विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से शादी की थी ,ये शादी बड़ी ही स्पेसल थी जिसका कारण ये था की दो महान हस्ती थी जिनके लाखो फैन थे ,इस शादी के बाद से और कई क्रिकेटर्स के बारे में ऐसा सुना गया है जिनका की फ़िल्मी जगत की अभिनेत्रियों से अफेयर है ,आज हम ऐसी ही एक जोड़ी के बारे में बताने वाले है!
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लेग ब्रेक स्पिन गेदबाज यजुवेंद्र चहल इन दिनों अपनी जबरदस्त बोलिंग को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.ये इनकी मेहनत का परिणाम है , चहल कम ही समय में कई रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. जहाँ तक पहुंचना हर किसी के वश में नहीं है.चहल ने कठोर परिश्रम के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की है ,चहल श्री लंका के अजंता मेंडिस के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही मैच में 6 विकेट अपने नाम करके इतिहास रचा है. जिससे ये और भी लोकप्रिय हो गए .
आपको भी सुनकर हैरानी हुई होगी कि अब चहल का नाम भी इस अभिनेत्री के साथ जोड़ा जा रहा है. यहां तक कि दोनों के अफेयर तक की बातें होने लगी हैं बता दें आजकल चहल का नाम जिस अभिनेत्री के साथ जोड़ा जा रहा है उसका नाम तनिष्का कपूर है. तनिष्का कन्नड़ बिग बॉस की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं. दोनों के प्यार के चर्चे भी आजकल बहुत हो रहे हैं
जानकारी के लिए बता दे की चहल ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा है की ये अफवाहे है ये जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी ,इसी के साथ ही उन्होंने कहा की” मैं अपनी तरफ से यह संदेश सभी को जारी करना चाहता हूं कि मेरे जीवन में कुछ नहीं चल रहा है। मैं शादी नहीं कर रहा हूं। तनिश्का और मैं अच्छे दोस्त हैं। यह सभी मीडिया हाऊस के लिए मेरी ओर से अपील है कि वे मेरी शादी और संबंधों की अफवाहों को नहीं फैलाएं”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal