फोन करने वाले ने मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग से कॉल करने की बात कही। साथ ही बताया कि उनके नाम से एक पार्सल मलयेशिया भेजा जा रहा है। जिसमें कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं।
साइबर जालसाजों ने जिले में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रमेश चंद्र पांडे के बेटे शुभम पांडे को 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर दो बार में 1.07 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने खुद को सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बताते हुए मलयेशिया भेजे गए पार्सल में संदिग्ध वस्तु मिलने की बात शुभम को डराया। इसके बाद पीड़ित ने खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित की ओर से बुधवार रात सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसीपी रमेश चंद्र पांडे सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में तैनात हैं। सूरजपुर पुलिस को दी शिकायत में शुभम पांडे ने बताया कि 16 जून की दोपहर बाद उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग से कॉल करने की बात कही। साथ ही बताया कि उनके नाम से एक पार्सल मलयेशिया भेजा जा रहा है। जांच में पार्सल में एटीएम कार्ड, लैपटॉप के साथ ही कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं।
कॉलर ने कहा कि इस तरह का सामान मिलने पर लंबी सजा का प्रावधान है। यह सुनकर वह डर गए। पार्सल नहीं भेजने की बात कहने पर कॉलर ने कहा कि पार्सल पर शुभम पांडे और फोन नंबर लिखा है। कॉलर ने उन्हें पेनल्टी चुकाने को कहा और ऐसा नहीं करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद शुभम ने बताए गए खाते में दो बार में 1.07 लाख ट्रांसफर कर दिए।