भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए भारत ए के लिए तीन विकेट हासिल किए. इससे स्पष्ट संकेत मिल गया है कि वह 15 सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप के लिए उपलब्ध रहेंगे.
भुवनेश्वर ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चतुष्कोणीय सीरीज के स्थान तय करने वाले मुकाबले में नौ ओवर में एक मेडन से 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे भारत ए ने 124 रन से जीत दर्ज की.
उन्होंने पहले अपनी आउटस्विंगर से थेयुनिस डि ब्रुयेन को आउट किया, इसके बाद इनस्विंगर से खाया जोंडो को पवेलियन भेजा. वह इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिये समय पर फिट नहीं हो सके. पहले तीन मैचों में पीठ की चोट के कारण वह टीम में जगह नहीं बना सके थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal