इंडोनिशया के जकार्ता एशियाई खेलों में भारत को मेरठ के शूटर्स पदक दिलाने में आगे चल रहे हैं। सौरभ कुमार के स्वर्ण पदक के बाद अब शार्दूल विहान ने रजत पदक जीता है। जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेल में मेरठ के निशानेबाजों ने अब तक स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक जीतकर अपना वर्चस्व कायम कर लिया है।
मेरठ के 15 वर्षीय शार्दूल विहान ने आज डबल ट्रैप के पुरुष वर्ग में रजत पदक जीता। शानदार फार्म में चल रहे शार्दूल ने बीते वर्ष जुनियर व सीनियर नेशनल में स्वर्ण पदक जीतकर जकार्ता एशियाड में अपना चयन पक्का कर लिया था। 18वें एशियाई गेम्स में मेरठ के निशानेबाजों की सफलता में एक और नाम जुड़ गया है। मेरठ में शिवाया के शार्दूल विहान ने रजत पदक जीतकर एक बार फिर से देश के साथ ही मेरठ का नाम रोशन किया है। डबल ट्रैप के पुरुष वर्ग में 15 वर्षीय शार्दूल ने यह पदक जीता है।शार्दूल शुरुआत में नंबर वन पर चल रहे थे, लेकिन अंतिम समय में उनका निशाना चूक गया और उन्हें सिल्वर से काम चलाना पड़ा।