एयर इंडिया में कैप्टन और केबिन क्रू के बीच लड़ाई का मामला सामने आया है। इसके बाद एयर इंडिया ने फ्लाइट एआई 772 के कैप्टन और केबिन क्रू को ड्यूटी से हटा दिया है।

यह वाक्य 17 जून (सोमवार) का है। बैंगलुरू एयरपोर्ट पर कैप्टन ने कथित रूप से केबिन क्रू से अपना टिफिन साफ करने के लिए कहा जिसके बाद दोनों में कहासुनी शुरु हो गई। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) में भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। सोमवार को बैंगलोर एयरपोर्ट पर विमान उड़ान भरने के लिए तैयार खड़ा था तभी पायलट ने क्रू मेम्बर से कहा कि वह उसका टिफन साफ कर दें। इस बात पर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते दोनों की लड़ाई गंभीर हो गई। फ्लाइट में मौजूद बाकी स्टाफ के सदस्यों ने तुरंत ही मामले की जानकारी कंपनी को दी। कंपनी ने तुरंत ही दोनों को विमान से उतरने का आदेश दिया। जिसके बाद करीब दो घंटे की देरी से विमान ने उड़ान भरी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है। पायलट और क्रू सदस्य दोनों को गुरुवार को पूछताछ के लिए दिल्ली मुख्यालय बुलाया गया है। साथ ही दोनों को फिलहाल के लिए ड्यूटी से हटा दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal