1. राज्य मंत्री किरण रिजिजू की दिल्ली स्थित एम्स में नाक की सर्जरी की गई है उन्हें गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक 46 वर्षीय की साइनस के लिए मामूली सर्जरी की गई. साथ ही उन्हें शुक्रवार शाम या शनिवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
2.रिजिजू बीजेपी के दूसरे नेता हैं जिन्हें हाल के दिनों में एम्स में भर्ती कराया गया है. इससे पहले 11 जून को पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को भी इसी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. वायपेयी काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे हैं और राजनीति से संन्यास लेने के बाद से ही वह सार्वजनिक मौके पर नहीं देखे जाते हैं.
3.पिछले दिनों गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर भी अमेरिका से इलाज कराकर स्वदेश लौटे हैं. पर्रिकर ने शुक्रवार से ही कामकाज संभाला है. वित्त मंत्री अरुण जेटली में कुछ दिन पहले ही अस्पताल से इलाज कराकर घर लौटे हैं उनके बीमार रहने पर पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है बता दें कि रिजिजू केंद्र सरकार के सबसे युवा मंत्रियों में शामिल है और वह काफी फिट रहते हैं. खिलाड़ी से नेता बने राज्यवर्धन राठौड़ के फिटनेस चैलेंज के बाद किरण रिजिजू ने भी कसरत करते हुए अपनी एक वीडियो साझा की थी. रिजिजू ने कुर्सी पर कसरत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. प्रतिदिन जिम जाना रिजिजू की दिनचर्या का हिस्सा है और अक्सर वह अपनी कसरत करते हुए तस्वीरें भी शेयर करते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal