करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान सरकारों के बीच इसे खोलने की सहमति बनी है। दोनों ही देश इस कॉरिडोर की नींव रख चुके हैं। दूसरी तरफ पाक मीडिया ने दावा किया है कि पाकिस्तान सरकार ने इस कॉरिडोर को लेकर प्रस्ताव भेजा है जिसमें कुछ शर्तें रखी गईं हैं।
इन शर्तों के तहत एक दिन में केवल 500 श्रद्धालु ही करतारपुर साहिब जा सकेंगे वहीं करतारपुर जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होगी। इन शर्तों के तहत बगैर परमिट के किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश के अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत को तीन दिन पहले यात्रियों की जानकारी देना भी जरूरी होगा।
अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक बनाया जाएगा गलियारा
– हाल ही में दोनों देशों ने इस कॉरिडोर को बनाने पर सहमति जताई और इसकी नींव रखी गई।
– भारत में गलियारे का करीब दो किलोमीटर और पाकिस्तान में करीब तीन किलोमीटर का हिस्सा होगा।
– गलियारे के निर्माण में करीब 16 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
– चार महीने में करतारपुर कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।