राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में फैसला लिया गया कि एक जून से एसपी (पुलिस अधीक्षक) ऑफिस में भी एफआईआर दर्ज होने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी जाए। इसके अनुसार अब राज्य के नागरिक थाने में एफआईआर दर्ज न हो पाने की स्थिति में एसपी कार्यालय में भी एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी। एक जून से यह सुविधा राज्य के हर एसपी कार्यालय में उपलब्ध होगी।