एक अपराध का ऐसा मामला सामने आया है कि सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं. इस मामले में केंद्रीय विद्यालय की 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में अपने घर में दुपट्टे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.

वहीं केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 3, पुष्प विहार की 17 वर्षीय छात्रा ने मंगलवार को स्कूल से लौटने के बाद उस समय कथित तौर पर आत्महत्या कर ली जब कोई भी घर पर नहीं था और उसके पिता बीएसएफ कॉन्स्टेबल हैं.
इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के एक अधिकारी ने बताया, ”यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना हुई. हमें स्कूल प्रशासन की कोई गलती नहीं मिली.” वहीं उस कमरे में कोई नोट नहीं मिला है और पुलिस ने मामले में किसी तरह की साजिश होने से भी मना कर दिया है. इस मामले में बात करते हुए पुलिस ने कहा, ”12वीं कक्षा की एक छात्रा के माता-पिता ने मंगलवार को स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत की कि सोमवार को स्कूल खत्म होने के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे 17 वर्षीय छात्रा ने स्कूल के बाहर दो अन्य लड़कों के साथ उनकी बेटी से मारपीट की. स्कूल अधिकारियों ने 12वीं की छात्रा की मां को घटना की सूचना दी जिसके बाद मंगलवार को मां स्कूल आयीं.”
इस मामले में आगे बात करते हुए पुलिस ने कहा, ”अधिकारी मामले में जांच करने के लिए बृहस्पतिवार को स्कूल जाएंगे.” वहीं आगे पुलिस ने बताया कि ”पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है फिर मामले की जांच होगी.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal