साउथ अफ्रीका दौरे में 2-1 से वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने टी-20 में भी शानदार शुरुआत की है. पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मंगलवार को टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 7 विकेट से मात दी. भारत की इस जीत में मिताली राज (54 रन) जरूर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं, लेकिन इस मैच की असली हिटर अफ्रीकी खिलाड़ी क्लोई ट्रिओन रहीं, जिनके आगे 4064 पुरुष क्रिकेटर फेल हो गए.
पोटचेफस्ट्रूम में भले ही भारत ने मेजबान टीम को आसानी से धूल चटा दी, लेकिन उस मैच में 24 साल की ऑलराउंडर क्लोई ट्रिओन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. अफ्रीकी पारी के आखिर में ट्रिओन ने 7 गेंदों में नाबाद 32 रनों की तूफानी पारी (4, 6, 6, 4,0, 6, 6) खेली. जिसमें उनके चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. एक गेंद पर वह रन नहीं बना पाई थीं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में क्लोई ट्रिओन जैसी पारी किसी नहीं खेली है. इस छह मिनट की पारी में ट्रिओन का स्ट्राइक रेट 457.14 रहा. 25 से ज्यादा रनों की पारी की बात करें, तो ट्रिओन का यह स्ट्राइक रेट इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार देखा गया है.
मशहूर स्टैटिसटिशियन मोहनदास मेनन के मुताबिक 14 फरवरी 2018 तक 4064 पुरुषों ने इंटरनेशल क्रिकेट खेला है. इस फैक्ट के जरिए यह साबित होता है कि स्ट्राइक रेट के मामले में क्लोई ट्रिओन की यह पारी विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal