अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थप्पड़’ ने दूसरे वीकेंड पर शानदार कमाई की है. लोगों से मिल रही तारीफों का इसकी कमाई पर अच्छा असर पड़ता नज़र आ रहा है.

तापसी पन्नू और पवेल गुलाटी स्टारर इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 22.79 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अब दूसरे हफ्ते पर भी ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘थप्पड़’ ने दूसरे रविवार पर 2.15 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की है. इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 95 लाख रुपये का बिज़नेस किया था और दूसरे दिन शनिवार को 1.95 करोड़ रुपये कमा लिए थे.
इस तरह फिल्म ने 10 दिनों में कुल 27.84 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. उम्मीद की जा रही है कि आगे के दिनों में होली की वजह से छुट्टी होने का इस फिल्म को फायदा मिल सकता है, जिससे इसकी कमाई और बढ़ सकती है.
थप्पड़’ की ये कमाई इसलिए भी अच्छी मानी जा रही है क्योंकि इस वक्त देशभर में एक तरफ तो कोरोना वायरस का खौफ है, तो दूसरी तरफ बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं.
इसके अलावा ‘थप्पड़’ के शो और स्क्रीन्स को भी कम किया गया है, क्योंकि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की बिग बजट फिल्म ‘बागी 3’ रिलीज़ हुई है. इन सभी फैक्टर्स के बावजूद तापसी की फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है.
‘थप्पड़’ का निर्देशन करने के साथ-साथ इसका लेखन भी अनुभव सिन्हा ने ही किया है. ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी शानदार फिल्मों के बाद अब ‘थप्पड़’ के लिए भी अनुभव सिन्हा की जमकर तारीफ हो रही है.
इस फिल्म में महिला के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा के अलावा भी महिलाओं से जुड़े कई और पहलुओं पर काम किया गया है. समीक्षकों ने इसकी काफी तारीफ की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal