एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती के माध्यम से 1113 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अथॉरिटी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
भर्ती के लिए 16 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 अगस्त है और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त है. इसकी परीक्षा 11 से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन मोड में होगी.
पद का विवरण
भर्ती में कई विभागों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और उन विभागों के पद के अनुसार योग्यता भी तय की गई है. इस पदों की जानकारी इस प्रकार है-
मैनेजर (फाइनेंस)- बीकॉम के साथ आईसीडब्ल्यूए-सीए-एमबीए
मैनेजर (फायर सर्विसेज, टेक्निकल, इंजिनियरिंग इलेक्ट्रिकल, इंजिनियरिंग सिविल)- बीई/बीटेक
मैनेजर (ऑफिशल लैंग्वेज)- हिंदी/इंग्लिश में पीजी
मैनेजर (कमर्शल)- ग्रेजुएशन के साथ एमबीए
जूनियर एग्जिक्युटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल)- बीएसस फिजिक्स या मैथमेटिक्स में या बीई/बीटेक
आयु सीमा
मैनजेर पदों के लिए 32 साल तक के उम्मीदवार और जूनियर एग्जिक्युटिव पदों के लिए 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अन्य उम्मीदवार बिना शुल्क आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों ऑनलाइन माध्यम से ही फीस का भुगतान करना होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal