एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को जल्द ही वॉट्सऐप पर एक नया रिप्लाई का विकल्प दिया जाएगा। वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर iOS की तरह स्वाइप टू रिप्लाई ऑप्शन को रोलआउट करेगा। इसे एंड्रॉइड बीटा वर्जन में उपलब्ध करा दिया गया है। इस फीचर के तहत यूजर्स मैसेज को दायीं तरफ स्वाइप कर मैसेज का रिप्लाई कर पाएंगे। इस फीचर को सबसे पहले WABetaInfo पर स्पॉट किया गया है। जानें फीचर की डिटेल्स: वॉट्सऐप बीटा बिल्डस को ट्रैक करने वाला ट्विटर अकाउंट WABetaInfo पर यह फीचर सबसे पहले देखा गया है। WABetaInfo ने ट्वीट कर बताया है कि वॉट्सऐप स्वाइप टू रिप्लाई फीचर एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.18.300 पर टेस्ट कर रहा है। ट्वीट में एक GIF इमेज दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि एंड्रॉइड डिवाइस पर यह फीचर कैसे काम करता है। फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स केवल मैसेज पर टैप कर ही रिप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप एक और फीचर पर काम कर रहा है। इसके तहत वॉट्सऐप में जब भी कोई यूजर आपको फोटो भेजता है तो वो नोटिफिकेशन बार में इनलाइन फोटो के तौर पर दिखाई देती है। अब कंपनी ने इनलार्ज फोटो फॉर्मेट पर काम करना शुरू किया है। कंपनी इस फीचर को एंड्रॉइड पाई बीटा वर्जन पर टेस्ट भी कर रही है। इस फीचर के तहत अगर वॉट्सऐप पर यूजर को कोई फोटो भेजेगा तो नोटिफिकेशन बार में वो फोटो बड़े फॉर्मेट में दिखाई देगी। किराए का घर से लेकर Roommates तक ढूंढने में मदद करते हैं ये 4 Apps, बचाएं Broker की फीस यह भी पढ़ें इस फीचर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://www.jagran.com/technology/apps-android-users-to-get-this-new-whatsapp-feature-soon-18465299.html फेक न्यूज पर कसा शिकंजा: वॉट्सऐप पर फैल रही फर्जी खबरों को रोकने के लिए कंपनी ने भारत में एक Grievance Officer (शिकायत निपटान अधिकारी) कोमल लाहिरी को नियुक्त किया है। कोमल लाहिरी की जिम्मेदारी वॉट्सऐप पर यूजर्स द्वारा फैलाई जा रही खबरों और शिकायतों को दूर करना है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ऐप की सेटिंग्स में FAQ सेक्शन में सीधे कंपनी की सपोर्ट टीम से संपर्क किया जा सकता है।

एंड्रॉइड यूजर्स को जल्द मिलेगा iPhone के Swipe To Reply फीचर का अपडेट, जानें कैसे करेगा काम

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को जल्द ही वॉट्सऐप पर एक नया रिप्लाई का विकल्प दिया जाएगा। वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर iOS की तरह स्वाइप टू रिप्लाई ऑप्शन को रोलआउट करेगा। इसे एंड्रॉइड बीटा वर्जन में उपलब्ध करा दिया गया है। इस फीचर के तहत यूजर्स मैसेज को दायीं तरफ स्वाइप कर मैसेज का रिप्लाई कर पाएंगे। इस फीचर को सबसे पहले WABetaInfo पर स्पॉट किया गया है एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को जल्द ही वॉट्सऐप पर एक नया रिप्लाई का विकल्प दिया जाएगा। वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर iOS की तरह स्वाइप टू रिप्लाई ऑप्शन को रोलआउट करेगा। इसे एंड्रॉइड बीटा वर्जन में उपलब्ध करा दिया गया है। इस फीचर के तहत यूजर्स मैसेज को दायीं तरफ स्वाइप कर मैसेज का रिप्लाई कर पाएंगे। इस फीचर को सबसे पहले WABetaInfo पर स्पॉट किया गया है।  जानें फीचर की डिटेल्स:   वॉट्सऐप बीटा बिल्डस को ट्रैक करने वाला ट्विटर अकाउंट WABetaInfo पर यह फीचर सबसे पहले देखा गया है। WABetaInfo ने ट्वीट कर बताया है कि वॉट्सऐप स्वाइप टू रिप्लाई फीचर एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.18.300 पर टेस्ट कर रहा है। ट्वीट में एक GIF इमेज दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि एंड्रॉइड डिवाइस पर यह फीचर कैसे काम करता है। फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स केवल मैसेज पर टैप कर ही रिप्लाई कर सकते हैं।  इसके अलावा वॉट्सऐप एक और फीचर पर काम कर रहा है। इसके तहत वॉट्सऐप में जब भी कोई यूजर आपको फोटो भेजता है तो वो नोटिफिकेशन बार में इनलाइन फोटो के तौर पर दिखाई देती है। अब कंपनी ने इनलार्ज फोटो फॉर्मेट पर काम करना शुरू किया है। कंपनी इस फीचर को एंड्रॉइड पाई बीटा वर्जन पर टेस्ट भी कर रही है। इस फीचर के तहत अगर वॉट्सऐप पर यूजर को कोई फोटो भेजेगा तो नोटिफिकेशन बार में वो फोटो बड़े फॉर्मेट में दिखाई देगी।   किराए का घर से लेकर Roommates तक ढूंढने में मदद करते हैं ये 4 Apps, बचाएं Broker की फीस यह भी पढ़ें इस फीचर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।  https://www.jagran.com/technology/apps-android-users-to-get-this-new-whatsapp-feature-soon-18465299.html  फेक न्यूज पर कसा शिकंजा:  वॉट्सऐप पर फैल रही फर्जी खबरों को रोकने के लिए कंपनी ने भारत में एक Grievance Officer (शिकायत निपटान अधिकारी) कोमल लाहिरी को नियुक्त किया है। कोमल लाहिरी की जिम्मेदारी वॉट्सऐप पर यूजर्स द्वारा फैलाई जा रही खबरों और शिकायतों को दूर करना है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ऐप की सेटिंग्स में FAQ सेक्शन में सीधे कंपनी की सपोर्ट टीम से संपर्क किया जा सकता है।

वॉट्सऐप बीटा बिल्डस को ट्रैक करने वाला ट्विटर अकाउंट WABetaInfo पर यह फीचर सबसे पहले देखा गया है। WABetaInfo ने ट्वीट कर बताया है कि वॉट्सऐप स्वाइप टू रिप्लाई फीचर एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.18.300 पर टेस्ट कर रहा है। ट्वीट में एक GIF इमेज दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि एंड्रॉइड डिवाइस पर यह फीचर कैसे काम करता है। फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स केवल मैसेज पर टैप कर ही रिप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा वॉट्सऐप एक और फीचर पर काम कर रहा है। इसके तहत वॉट्सऐप में जब भी कोई यूजर आपको फोटो भेजता है तो वो नोटिफिकेशन बार में इनलाइन फोटो के तौर पर दिखाई देती है। अब कंपनी ने इनलार्ज फोटो फॉर्मेट पर काम करना शुरू किया है। कंपनी इस फीचर को एंड्रॉइड पाई बीटा वर्जन पर टेस्ट भी कर रही है। इस फीचर के तहत अगर वॉट्सऐप पर यूजर को कोई फोटो भेजेगा तो नोटिफिकेशन बार में वो फोटो बड़े फॉर्मेट में दिखाई देगी।

इस फीचर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

फेक न्यूज पर कसा शिकंजा:

वॉट्सऐप पर फैल रही फर्जी खबरों को रोकने के लिए कंपनी ने भारत में एक Grievance Officer (शिकायत निपटान अधिकारी) कोमल लाहिरी को नियुक्त किया है। कोमल लाहिरी की जिम्मेदारी वॉट्सऐप पर यूजर्स द्वारा फैलाई जा रही खबरों और शिकायतों को दूर करना है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ऐप की सेटिंग्स में FAQ सेक्शन में सीधे कंपनी की सपोर्ट टीम से संपर्क किया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com