जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ की तरह ही अब नक्सलियों का भी सफाया करने की योजना बनाई जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाने जा रहे हैं. इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों ने टॉप 50 नक्सल कमांडर्स की लिस्ट तैयार कर ली हैं.
ये नक्सली कमांडर्स छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में सक्रिय हैं. सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया की ख़ुफ़िया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर हम करवाई कर रहे हैं. मीडिया को मिली एक्सक्लुसिव जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में 10 बेहद ख़तरनाक महिला नक्सल कमांडर्स भी शामिल हैं.
टॉप नक्सल कमांडर्स को मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. लिस्ट में हिडमा का भी नाम है जो बीजापुर में सीआरपीएफ(CRPF) और DRG के खिलाफ हमले में शामिल था. इस हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे. सुकमा में सक्रिय साउथ बस्तर के डिवीज़नल कमांडर रघु, PLGA बटालियन-1 के नागेश और श्रीधर को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
आपको बता दे कि नक्सलियों की PLGA बटालियन-1 ने ही बीजापुर में सुरक्षा बलों पर हमला किया था. ऐसा माना जा रहा है कि हमले की प्लानिंग हिडमा ने ही बनाई थी.और वो अपने साथियों के साथ हमले वाली जगह मौजूद था.
जिन टॉप 50 नक्सल कमांडर्स की लिस्ट तैयार की गई है. उनमें 10 बेहद खतरनाक महिला नक्सल कमांडर्स का भी नाम हैं. महिला नक्सली नागमणि, भीम, सुजाता, जैमिति और रीना भी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
