बीसीसीआई ने उम्र में धोखाधड़ी के दोषी पाए जाने वाले क्रिकेटर को उसके सभी मान्यता प्राप्त टूर्नामेंटों से दो साल के लिए बैन करने का फैसला लिया है.
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘‘खेल में उम्र के धोखाधड़ी को लेकर बीसीसीआई की जीरो टॉलरेंस की नीति है और बीसीसीआई के टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन के दौरान जन्म तिथि के प्रमाण पत्र से छेड़छाड़ के दोषी क्रिकेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सत्र की शुरुआत में जैसा की राज्य संघों को बताया गया, बीसीसीआई दोहराना चाहता है कि 2018-19 सत्र से जो भी क्रिकेटर अपनी जन्म तिथि से छेड़छाड़ का दोषी पाया जाता है उसे अयोग्य घोषित किया जाएगा और बीसीसीआई के किसी भी टूर्नामेंट में खेलने से दो साल के लिए बैन किया जाएगा जो 2018-19 और 2019-2020 सत्र होगा.’’
इससे पहले क्रिकेटर पर एक साल का बैन लगता था.
सितंबर में बीसीसीआई ने मेघालय की ओर से खेलने जा रहे दिल्ली के खिलाड़ी जसकीरत सिंह सचदेवा को अंडर 19 टूर्नामेंट में खेलने के लिए जाली जन्म प्रमाण पत्र देने पर बैन कर दिया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal