उपचुनाव में कमल को गया हर वोट प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करेगा : CM शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं। ऐसे में सत्ता और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है। भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया है।

शिवराज ने शुक्रवार को कहा, ‘उन्होंने (कमलनाथ) पूरे राज्य को भ्रष्टाचार और बिचौलियों का केंद्र बना दिया। कर्जमाफी के बहाने किसानों को धोखा दिया गया और पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें 6,000 करोड़ रुपये का पूरा भुगतान नहीं किया। उन्होंने मेरी पिछली सभी योजनाओं को भी बंद कर दिया।’

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राहुल गांधी ट्रैक्टर में घूम रहे हैं, सोफे पर बैठे हुए हैं। वह खेती के बारे में एक भी चीज नहीं जानते हैं। राहुल को यह भी पता नहीं है कि प्याज मिट्टी के अंदर उगाया जाता है या बाहर।’

वहीं मंदसौर में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘अगर आप ‘कमल’ का बटन दबाते हैं, तो हर वोट शिवराज सिंह चौहान को जाएगा। कमल को गया हर वोट प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करेगा- जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, जिन्होंने धारा 370 को निरस्त कर दिया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस के शासन के दौरान छोटे देश हमें डराते थे, लेकिन अब जब चीन ने हमारी तरफ देखा, तो हमारे सैनिकों ने उन्हें वापस उसकी सीमा में धकेल दिया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा भारत बनाया है।’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com