कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर आज सोमवार को नतीजे आ रहे हैं. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के लिए उपचुनावों के परिणाम काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को 223 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 7 सीटें जीतना अहम है. पांच दिसंबर को 15 सीटों पर उपचुनाव में 66.49 फीसदी वोटिंग हुई थी.
15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 165 उम्मीदवार खड़े हैं, जिसमें 126 निर्दलीय और 9 महिलाएं शामिल हैं. बीजेपी और कांग्रेस सभी 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि जेडीएस ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस के 17 विधायकों के जुलाई में पार्टी से इस्तीफे देने के चलते एचडी कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार गिर गई थी. इसके बाद बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी थी.
इन विधायकों को तत्कालीन स्पीकर ने अयोग्य करार देकर चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर में इन अयोग्य करार दिए गए विधायकों को चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी. वैसे तो विधायकों के इस्तीफे से खाली हुईं कुल 17 सीटों पर चुनाव होना था, पर दो सीटों का मामला हाई कोर्ट में होने के कारण फिलहाल 15 सीटों पर ही चुनाव हुए.