उन्नाव में टला बड़ा ट्रेन हादसा, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की 11 बोगी पटरी से उतरीं

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रेन उन्नाव से लखनऊ की ओर जा रही थी. ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तुंरत राहत और बचाव का काम शुरू किया गया है. एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंच कर हादसे की वजह की जांच करेगी.

 उन्नाव में टला बड़ा ट्रेन हादसा, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की 11 बोगी पटरी से उतरीं

ट्रेन की बोगी पटरी से उतरने के बाद कुछ यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से नीचे भी कूद गए. जिससे कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई हैं. घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्नाव की एसपी नेहा पांडे ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे मुंबई से लखनऊ जा रही लोकमान्य तिलक की बोगियां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर अचानक पटरी से उतर गई. स्टेशन पर होने की वजह से ट्रने की स्पीड धीमी थी और इसी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

ANI UP

 

@ANINewsUP

Uttar Pradesh: 8 bogies of Lokmanya Tilak Superfast Express derailed at Unnao railway station. No casualties/ injuries reported pic.twitter.com/JhgbP6eriT

Follow

ANI UP

 

@ANINewsUP

Uttar Pradesh: 8 bogies of Lokmanya Tilak Superfast Express derailed at Unnao railway station. No casualties/ injuries reported pic.twitter.com/ws2bDbrDGK

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
  •  
  •  

    2424 Retweets

  •  

    1818 likes 

एसपी पांडे ने बताया कि लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए बसों का इंतजाम किया गया है. रेलवे के अलावा उन्नाव प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. फिलहाल ट्रेन रूट को बहाल करने का काम जारी है. हादसे की जांच के लिए यूपी एटीएस के एसएसपी उमेश श्रीवास्तव और डीएसपी मनीष सोनकर मौके पर रवाना हो गए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com