उन्नाव दुष्कर्म केस: ट्रक ड्राइवर व क्लीनर की एक दिन की ट्रांजिट रिमांड, सीबीआइ को मिली

उन्नाव की दुष्कर्म पीडि़ता के रायबरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने ट्रक ड्राइवर व क्लीनर की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मांगी थी। लखनऊ में सीबीआइ कोर्ट ने इनकी एक दिन की ट्रांजिट रिमांड दी है। ट्रांजिट रिमांड पर अब सीबीआई इनसे शनिवार को दिल्ली में पूछताछ करेगी।

उन्नाव की दुष्कर्म पीडि़ता के रायबरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने की जांच कर रही सीबीआइ ने आज दुर्घटना के आरोपी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को सीबीआइ कोर्ट में पेश किया। जहां पर सीबीआइ को इनकी एक दिन की ट्रांजिट रिमांड प्रदान की गई। अब सीबीआइ की टीम इस ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को दिल्ली ले जाकर उनसे पूछताछ करेगी। कल सीबीआइ दोनों आरोपियों को नई दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश करेगी।

इस केस के सभी मामले दिल्ली शिफ्ट होने से कारण सीबीआइ दोनों को लेकर जा रही है। उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को आज राबयरेली में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की कोर्ट में पेश किया गया था। ड्राइवर आशीष पाल और क्लीनर मोहन श्रीवास को कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई कोर्ट लाया गया। इससे पहले सीबीआई ने ट्रक के मालिक से गुरुवार को करीब पांच घंटा तक रायबरेली व फतेहपुर में पूछताछ की थी।

उन्नाव की पीडि़ता के साथ रविवार को रायबरेली में हुए एक्सीडेंट मामले में सीबीआई ने 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दुर्घटना में मृत पीडि़ता की चाची सीबीआई की गवाह थीं। इस दुर्घटना के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को पीडि़ता के चाचा की तहरीर पर दस नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीबीआइ की एफआईआर में बांगरमऊ से भाजपा से निकाले गए विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई मनोज पर हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com