उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों में सुबह कोहरे की चादर ओढ़े हुई. कुछ जिले जो इससे बचे हुए थे, अब वह भी इसकी चपेट में आ गए हैं. उधर, शीतलहर के बाद अब मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में पाला पड़ने का भी अलर्ट जारी किया है. यानी रात का तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट के पास तक गिरने की आशंका जाहिर की गई है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक तापमान में लगातार गिरावट जारी रहेगी. शीतलहर के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट आएगी. साथ ही रात के तापमान में इतनी गिरावट आएगी. वहीं कई जगहों पर पौधों पर जमी ओस के जमने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही दर्ज किया गया. शीतलहर और दिन में भयंकर ठंड होने के मौसम विभाग के अनुमान से यह तापमान थोड़ा ज्यादा रहा. धूप निकलने के कारण लोगों को दिन में राहत मिलती रही, लेकिन शाम होते ही कोहरे और ठंड का प्रकोप शुरू हो गया. रात में तापमान प्रदेश के ज्यादातर शहरों में 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है.
कई शहरों में 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे भी तापमान पहुंच गया है. मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक इसमें और गिरावट की संभावना है. बीती रात लखनऊ में रात का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस जबकि आगरा का 3.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इसी तरह बरेली में 4.9 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 7.4 डिग्री सेल्सियस और अलीगढ़ में 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.