राजनीति के माहिर खिलाड़ी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने खेल के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया। लखनऊ में भारतीय खेल प्राधिकरण का उप केंद्र उनकी ही देन है। आज यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी तो ओलंपिक, एशियाई खेल तथा राष्ट्रमंडल खेलों में देश को पदक दिला रहे हैं।
तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 23 फरवरी 2004 को भारतीय खेल प्राधिकरण के उपकेंद्र का उद्घाटन भी किया। साईं से साक्षी मलिक, गीता फोगाट, दिनेश फोगाट, पूजा जैसे कई नामी खिलाड़ी समेत अन्य खिलाड़ी भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके अलावा शहर के कई लोगों को रोजगार भी मिला है। इस केंद्र को सुविधाओं को देख कर वर्ष 2014 को इसे साईं नेताजी सुभाष रीजनल सेंटर घोषित किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal