उत्तराखंड में अनलॉक-5 में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। दो सप्ताह के बाद प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 1419 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 44 दिन के बाद कोरोना से सबसे कम चार मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 51 हजार के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को बीते 24 घंटे में 5944 सैंपल निगेटिव मिले। वहीं, देहरादून जिले में 472, टिहरी में 196, ऊधमसिंह नगर में 175, हरिद्वार में 164, उत्तरकाशी में 102, नैनीताल में 89, पौड़ी में 58, चमोली में 48, रुद्रप्रयाग में 30, चंपावत में 30, पिथौरागढ़ में 29, बागेश्वर जिले में 26 कोरोना मरीज मिले हैं।
वहीं, एम्स ऋषिकेश में एक और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा है। अब कुल 652 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, 392 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 41487 मरीज ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना काल के 29वें सप्ताह में सैंपलों की जांच में कमी आई है। बीते सप्ताह की तुलना में 11 हजार सैंपलों की जांच कम हुई है। वहीं, संक्रमितों और सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटी है। जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 80 से ज्यादा रही है।
कोरोना महामारी को प्रदेश में 203 दिन (29 सप्ताह) पूरे हो गए हैं। 27 सितंबर से तीन अक्तूबर के बीच प्रदेश में कुल 62889 सैंपलों की जांच हुई है। जो पिछले सप्ताह की तुलना में 11 हजार हजार कम है। जांच में कमी आने से संक्रमित मामले भी कम हुए हैं। 28वें सप्ताह में 6196 कोरोना मरीज मिले थे। वहीं 29 वें सप्ताह में कुल 3781 संक्रमित मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 10856 से घट कर 8076 पर आ गई है।
कोरोना आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि जांच कम होने से संक्रमित मामले भी कम मिले हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को कोविड टेस्ट बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।