मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने ‘उड़ता पंजाब’ को शानदार फिल्म बताते हुए उसकी सराहना की और साथ ही फिल्म के ऑनलाइन लीक होने को काफी दुखद बताया । ‘फितूर’ की 32 वर्षीय अदाकारा ने गुरुवार को
यहां आयोजित विशेष स्क्रीनिंग के दौरान यह फिल्म देखी। फिल्म में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की अदाकारी ने उन्हें काफी प्रभावित किया।
कटरीना ने पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि यह बेहतरीन फिल्म है। शाहिद और आलिया दोनों ने फिल्म में अविश्वसनीय अदाकारी की है। फिल्म में आलिया ने बेहतरीन काम किया है। मुझे लगता है कि यह एक शानदार फिल्म है। फिल्म का निर्देशक अभिषेक चौबे ने किया है। सेंसर बोर्ड के साथ एक लंबे विवाद के बाद फिल्म रिलीज से दो दिन पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal