सिंहस्थ 2028 के दौरान श्रद्धालुओं और रेल यात्रियों के लिए बेहतर आवागमन, रेलवे स्टेशनों के विकास, रेल पुलों के निर्माण, अंडरपास और बाईपास के निर्माण जैसे कार्यों को लेकर संभाग आयुक्त संजय गुप्ता ने रेलवे अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। संभाग आयुक्त ने प्रशासन द्वारा तैयार कार्ययोजना से रेलवे अधिकारियों को अवगत कराया और निर्धारित रूपरेखा के अनुसार समन्वय से कार्य करने पर जोर दिया।
रतलाम भ्रमण के दौरान आयुक्त गुप्ता ने मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें उज्जैन सिंहस्थ 2028 की तैयारियों पर चर्चा हुई। रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, और एसडीएम अनिल भाना ने भी इस बैठक में भाग लिया। आयुक्त ने कहा कि प्रशासन सिंहस्थ के दौरान उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे का सहयोग प्राप्त करेगा। बैठक में रेल पूलों के सुधार, सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण, मोहनपुरा सैटेलाइट स्टेशन के विकास, और शिप्रा ब्रिज के दोनों ओर दीवार निर्माण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
रेल अधिकारियों ने नागदा-उज्जैन रेलवे ओवरब्रिज, उज्जैन में फ्रीगंज से चामुंडा माता मंदिर तक नए ओवरब्रिज निर्माण, और मोहनपुरा व पंवासा को अस्थाई सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना प्रस्तुत की। रतलाम से उज्जैन जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने पर भी चर्चा हुई।
संभाग आयुक्त ने रतलाम-नीमच रेलवे लाइन गेज कन्वर्जन की समस्याओं को जल्द निराकरण के निर्देश दिए और उज्जैन में संयुक्त स्थल निरीक्षण एवं बैठक का प्रस्ताव रखा।