सूरत। चौकीदार के बेटे ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए 45 लाख रुपए के हीरे उसके मालिक को लौटा दिया। सूरत डायमंड एसोसिएशन (एसडीए) ने इसके लिए 15 वर्षीय विशाल उपाध्याय और उसके पिता फूलचंद को शनिवार को सम्मानित किया।
अमेरिका की पाकिस्तान को मिली अब बड़ी चेतावनी-आतंक के लिए अपना घर इस्तेमाल ना….
एसोसिएशन ने ईमानदारी के इनाम के तौर पर विशाल के एक साल की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली। हीरा व्यापारी मनसुखभाई सवालिया का हीरों से भरा पाउच रविवार को खो गया था।
एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश नवाडिया ने कहा कि पिछले रविवार को नवाडिया सेफ डिपॉजिट वॉल्ट से हीरे के पैकेट लेकर आ रहे थे तभी रास्ते में एक पाउच गिर गया। पास में ही क्रिकेट खेल रहे विशाल को वह पाउच मिला। वह उसे लेकर घर आया और उसने पिता को दिखाया।
नवाडिया ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की छुट्टी के बाद बुधवार को एसोसिएशन का दफ्तर खुलने पर फुलचंद ने हीरों वाला पाउच लौटा दिया। एसोसिएशन ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद हीरे के मालिक का पता लगाकर उसे पाउच सौंप दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal